तीन मई तक जिले में सीएम योगी करेंगे तीन सभाएं

बरेली : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई तक जिले में अलग-अलग जगह तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे। इन जनसभाओं के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी 2 मई को हार्टमन रामलीला मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे।

आंवला के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में सुभाष इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री करीब 12 बजे सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान पर बने हैलिपैड पर उतरेंगे और सभा संबोधित करेंगे। एक बजे वह बदायूं रवाना हो जाएंगे। इसके अगले दिन 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के अटामांडा इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे। तीन मई को फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के सीएसए इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री की जनसभा होगी।

 

Check Also

42 डिग्री पहुंचेगा पारा; अलर्ट जारी

नोएडा । दिल्ली में भीषण लू का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) …

05:26