मेरठ। मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक आठवीं के छात्र ने परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली। जब छात्र का शव कमरे में एक पंखे पर बंधे कपड़े से लटका देखा तो परिजन के होश उड़ गए।
बता दें, लोहियानगर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नादिल पुत्र नोफिल आठवीं की परीक्षा में फेल हो गया। जिसके चलते वह उदास रहने लगा। परिजन उदास रहने का कारण पूछते भी थे, लेकिन वह बताता नहीं था। कल शनिवार रात उसने पंखे से कपड़ा बांधकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन ने देखा को कोहराम मच गया