फिल्लौर : लोकसभा चुनाव में जालंधर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू आज करीब 12 बजे फिल्लौर विधानसभा क्षेत्र के पुरानी तहसील रोड पर बीजेपी के मुख्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने भाजपा अध्यक्षों और नये-पुराने कार्यकर्ताओं से चुनाव में अपना पूरा समर्थन देने का आह्वान किया। इस मौके पर सुशील रिंकू ने कहा कि मैं जानता हूं कि मौजूदा सांसद लंबे समय से फिल्लौर और गोराया शहर में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाने का कई बार वायदा कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने इसे पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जनता मुझे एक और मौका ताकि उनकी लमे समय से चल रही मांग पूरी कर सकू।
इस मौके पर उ रंजीत पवार, गोल्डी नाहर रघु अरोड़ा राजेश शर्मा एडवोकेट, शाम लाल,सुंदर जैन और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, सुशील रिंकू जब अपने समर्थकों के साथ अपने कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद चले गए । जब किसान संगठनों को सुशील रिंकू के फिल्लौर दौरे की जानकारी मिली तो भारतीय किसान यूनियन (दुआबा), भारतीय किसान यूनियन (कडाना) और किरती किसान यूनियन के नेता बीजेपी दफ्तर पहुंच गए और बीजेपी व प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस मौके पर प्रधान हरजीत सिंह ढेसी, कमलजीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह, हरजीत सिंह मांडी, बलकार सिंह पंजधेड़ा, बलविंदर सिंह आलोवाल, हर्षदीप नूरमहल व अन्य मौजूद थे।
Check Also
चुनाव से पहले केजरीवाल से मिले राकेश टिकैत
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और …