भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बॉक्सिंग खिलाड़ी लवलीना बोर्गोहेन द्वारा टोक्यो ओलंपिक में आज भारत के लिए एक पदक सुनिश्चित करने की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए उसके और बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा है ‘देश के पूर्वोत्तर भाग से एक और ओलंपिक मेडल पक्का। भारत की बेटी लवलीना बोर्गोहेन ने बॉक्सिंग मुकाबले में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को परास्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी है। बेटी तुम्हारे परिश्रम और हौंसले को सलाम करता हूं। अगले मुकाबले के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।’ राज्य के अनेक मंत्रियों ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
