लखनऊ। सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने साइबर थाने में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी के नाम से एक्स पर फर्जी अकाउंट बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार के मुताबिक,सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि गत छह अप्रैल को उन्हें कार्यकर्ताओं से ट्ववीटर पर बनाए गए फर्जी अकाउंट का पता चला, जिसके करीब तीन लाख फॉलोअर है। वहीं, इंस्टाग्राम पर बनाए गए अकाउंट में 4.34 लाख फॉलाअर हैं। दोनों ही अकाउंट में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी की फोटो भी लगाई गई है।
प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि फर्जी अकाउंट के जरिए छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्जकर अकाउंट बनाने वाले की आईपी एड्रेस की डिटेल मांगी गई है।
The Blat Hindi News & Information Website