महाराष्ट्र में राहुल गांधी दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

मुंबई। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी बुधवार को महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखड़े के समर्थन में सुबह 11 बजे भारत जोड़ो मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि राहुल सोलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणीति शिंदे के समर्थन में दोपहर 3.55 बजे सोलापुर के मरियाई चौक पर एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य एमपी चंद्रकांत हंडोरे, पूर्व मंत्री और सीडब्ल्यूसी सदस्य यशोमति ठाकुर समेत घटक दलों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …