UP: नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय बदला

UP: भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। गर्म हवा के प्रकोप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के मदद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जिले में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राइवेट व मिशनरीज स्कूलों के समय में बदलाव किया है।

चार लाख से अधिक हैं छात्र-छात्राएं
जिले में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी प्रकार के 4,500 विद्यालय हैं। इनमें चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। कक्षा 1 से 8वीं तक 2600 सरकारी प्राथमिक विद्यालय हैं। 1800 से अधिक निजी प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। 12 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 350 से अधिक इंटर कॉलेज संचालित हैं।

Check Also

सुलतानपुर:पिता-पुत्र को जमीन के विवाद में पीटा

कादीपुर/सुलतानपुर । जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पिता पुत्र को गंभीर चोटें आई। …