बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित

बरेली : भमोरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 अप्रैल को जनसभा की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू किया है। इस दौरान बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि दिल्ली, मुरादाबाद, रामपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन मिलक से ही शाहाबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे।

लखनऊ, शाहजहांपुर की तरफ से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन शाहजहांपुर से ही कांठ जलालाबाद होते हुए बदायूं जाएंगे। पीलीभीत की तरफ से बदायूं जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए झुमका तिराहा, मीरगंज, मिलक, शाहाबाद होते हुए बदायूं जा सकेंगे। बदायूं से बरेली होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन शाहाबाद होते हुए दिल्ली जा सकेंगे। बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन शाहाबाद मिलक होते हुए झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास से बरेली आएंगे।

बदायूं से बरेली आने वाली रोडवेज बसें निजी बसें थाना फतेहगंज पूर्वी से बड़ा बाईपास, इन्वर्टिस, सेटेलाइट होते हुए बरेली आ सकेंगी। बरेली से बदायूं जाने वाली रोडवेज और निजी बसें सेटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाईपास, फतेहगंज पूर्वी से बदायूं-दातागंज मार्ग से होते हुए बदायूं जा सकेंगी। बदायूं से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन बदायूं, जलालाबाद, कांठ, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे।

 

Check Also

इस सप्ताह तापमान 5 डिग्री तक गिरने की संभावना

उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड हो रही है। सप्ताह भर दिल्ली में तापमान …