हमीरपुर : महिला ने कीटनाशक पीकर दी जान

हमीरपुर : थानाक्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव में बच्चों की मारपीट पर ससुरालियों की डांट से आहत 28 वर्षीय विवाहिता ने कीटनाशक दवा खा ली। हालत गंभीर होने पर परिजन सीएचसी लेकर आए, जहां महिला चिकित्सक डॉ. नेहा यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के जमरेही ऊपर गांव निवासी कुलदीप सिंह की पत्नी साक्षी (28) ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। बताया गया कि ससुरालियों से उसकी घरेलू विवाद में खट-पट हुई थी। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन स्थानीय सीएचसी उपचार के लिए लेकर आए। जहां तैनात चिकित्सक डॉ. नेहा यादव ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला के पति कुलदीप सिंह ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट करने पर परिजनों ने डांटा फटकारा था। इसी को लेकर नाराज हो गई थी। इसी बात को लेकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। मृतका अपने पीछे एक साढ़े तीन साल के पुत्र हर्ष को छोड़ गई है।

इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया 2018 में शादी हुई थी। मृतका का मायका सिकंदरा राजपुर है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट को पंचनामा के लिए सूचित किया गया है।

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …