हरदोई: शादी से लौट रहे भाई की हादसे में मौत

हरदोई। फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे उसके भाई की तेज़ रफ्तार की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि टड़ियावा थाने के गद्दी पुरवा निवासी 50 वर्षीय गुड्डू उर्फ रामचंद्र पुत्र रामशरण की बुआ सवायजपुर के चटका पुर में है।
रविवार को उनकी बेटी की शादी थी, गुड्डू उर्फ रामचंद्र अपनी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था और देर रात को वहां से अपनी बाइक से घर लौट रहा था। उसी बीच रास्ते मे सीतापुर रोड पर ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही महोलिया शिवपार के पास एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी,जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई।

इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच-पड़ताल शुरु कर दी। बताते है कि गुड्डू ऊर्फ रामचंद्र के परिवार में उसकी पत्नी मीरा देवी के अलावा इकलौता बेटा और तीन बेटियां है,जिनमें से दो की शादी हो चुकी है

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …