यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम देखते ही छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे

मीरजापुर  । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा परिणाम आने तक विद्यार्थी इंटरनेट पर टकटकी लगाए बैठे थे। कोई घर बैठे मोबाइल पर तो कोई साइबर कैफे जाकर परीक्षा फल देखा। परीक्षा फल देखते ही उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मीरजापुर में हाईस्कूल की परीक्षा में महाशक्ति इंटर कालेज ब्रह्माश्रम बिहसड़ा के छात्र नागेश दुबे 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले पायदान पर रहे तो वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में गुरुनानक बालिका इंटर कालेज रतनगंज की दीपिका दुबे ने 96.20 प्रतिशत अंक पाकर जलवा कायम किया। हाईस्कूल की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने भी सफलता का परचम लहराया है। साथ ही जनपद के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने भी टॉप टेन में जगह बनाकर जनपद का मान बढ़ाया।

Check Also

वाराणसी में PM मोदी 14 मई को करेंगे नामांकन

वाराणसी/लखनऊ : लोकसभा चुनाव के अंतिम यानि सातवें चरण में वाराणसी लोकसभा सीट पर 1 …