मेरठ। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को मेरठ पहुंचे। जहां उन्होंने मेरठ लोकसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा भाजपा की फिल्म पहले ही शो में फ्लॉप हो गई है। अब कोई इनकी घिसी पिटी कहानी नहीं सुन्ना चाहता। कोई इनके डायलॉग नहीं सुनना चाहता। ना कोई इन्हें वोट देना चाहता है। आगे कहा कि ये पश्चिम की हवा ने सब पलट दिया है। मेरठ की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है, आजादी में इस धरती की भूमिका रही है। जो धरती आजादी दिलाती रही है, वो बीजेपी से आजादी दिलाएगी
सपा प्रमुख ने कहा कि यहां के किसान, नौजवान अगर निकलना चाहते थे धरने के लिए उनके ट्रैक्टरों को पकड़ लेती थी पुलिस। आज भी किसान मांग कर रहा एमएसपी की लेकिन ये बीजेपी किसानों की मांग सुन नहीं रही है। उन्होंने कहा कि माफिया और भ्रष्टाचारियों की सबसे बड़ी गोदाम कोई बनी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। भारतीय जनता पार्टी के गोदाम में देश के सब भ्रष्टाचारी हैं, उत्तर प्रदेश के जितने माफिया और भ्रष्टाचारी हैं वो सब वहीं पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि हिसाब मांग लिया तो यूपी छोड़ना पड़ेगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा का सफाया होगा। भाजपा वाले अब गारंटी लेकर आए हैं। यह गारंटी नहीं घंटी है। हमारे पास बाबा भीमराव आंबेडकर की संविधान की गारंटी है। हमें उसे अपनाना है
The Blat Hindi News & Information Website