रायबरेली में हाईस्कूल में जया तो इंटर में कशिश बनी टॉपर…

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले के टॉप टेन की सूची में बेटियों का दबदबा रहा। वहीं प्रदेश की सूची में भी जिले के मेधावी स्थान बनाने में कामयाब रहे। सबसे खास बात यह रही कि हाईस्कूल और इंटर के टापर शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से हैं।

इसमें हाईस्कूल में एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार की जया शुक्ला ने सबसे अधिक 97.33 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया है। वहीं इंटर में न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग की कशिश यादव ने सबसे अधिक 97.40 अंक प्राप्त किया है।

जिले में इस बार 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें हाईस्कूल में 40083 और इंटर में 30710 परीक्षार्थी शामिल हुए।हाईस्कूल में जिला टाप एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार की जया शुक्ला ने 97.33 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर दीपेंद्र कुमार 97.17 प्रतिशत सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल अटौरा, तीसरे स्थान पर सोनम यादव 97 प्रतिशत संत इंटरमीडिएट कालेज किशुनपुर डीह, चौथे स्थान पर जान्हवी मिश्रा 96 प्रतिशत न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज सलेथू, पांचवें स्थान पर दिव्यांक मिश्रा 95.83 प्रतिशत, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज सलेथू, शदन 95.50 प्रतिशत आदर्श पब्लिक स्कूल इंटर कालेज अमावां, सातवें स्थान पर अतुल कुमार- 95.33 स्वामी दयानंद इंटर कालेज उमरन, शुभ सिंह 95.33 प्रतिशत पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर, दिव्या अवस्थी 95.33 न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज सलेथू, आठवें स्थान पर आशुतोष 95.17 प्रतिशत श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरुवा, मयंक तिवारी 95.17 एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार, अभिनव 95.17 न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराईबाग, रमा कुमारी 95.17 सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कालेज बेलाखारा, ऋचा यादव 95.17 स्वर्गीय बृजरानी इंटरमीडिएट कालेज सवनई चौराहा बेला गुसीसी, नौवे स्थान पर वैष्णवी 95 बाबू सिंह इंटर कालेज छिवलहा, दसवें स्थान पर अंबर त्रिपाठी 94.83 श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरुवा, अन्वेश मिश्रा 94.83 श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरुवा, अद्वेत अवस्थी 94.83 श्री शिवकुमार त्रिवेदी करियर प्लस इंटर कालेज, रिया 94.83 न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर जीआईसी खीरों रहे।

इसी तरह इंटर में न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग की कशिश यादव ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया। दूसरे स्थान पर सर्वेश मौर्य 96.40 वीणापाणि इंटर कालेज मलिकमऊ, वैष्णवी तिवारी 96.40 प्रतिशत एसएमजी इंटर कालेज मुराईबाग, स्नेहा गौतम 96.40 एबीएस इंटर कालेज सैदनपुर छिवलहा, तीसरे स्थान पर पलक यादव 96.20 एसएमजेएमएस इंटर कालेज चरूहार गौरा, चौथे स्थान पर अमन कुशवाहा 96 प्रतिशत सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज लखनपुर सरेनी, पांचवे स्थान पर अक्षय कुमार 95.80 श्रीअंबर सिंह इंटर कालेज बैरूआ, छठवें स्थान पर सत्यम वाजपेयी 95.60 चंद्रशेखर एमपीआईसी लालगंज, इशांत 95.60 प्रतिशत एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जाविहार ऊंचाहार, शैफा वकील 95.60 माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, खुशबू पटेल 95.60 संत इंटरमीडिएट कालेज किशुनपुर डीह, सातवें स्थान पर अभिषेक मिश्रा 95.40 श्रीअंबर सिंह इंटर कालेज बैरूआ, अंशिका सिंह 95.40 प्रतिशत बाबू सिंह इंटर कालेज छिवलहा, आठवें स्थान पर ऋषभ 95.20 श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरूआ, विश्लाक्षी 95.20 एसपी पांडेय मेमो. इंटर कालेज डीघा, नौवें स्थान पर उज्ज्वल सोनी 95 प्रतिशत आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग, आदर्श शर्मा 95 प्रतिशत माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, सौम्या यादव 95 न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग, आर्यन मिश्रा 95 माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, दसवें स्थान पर निष्ठा शर्मा 94.80 मदर टेरेसा इंटर कालेज रायबरेली, उपेंद्र यादव 94.80 प्रतिशत न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग, अंशिका गुप्ता 94.80 प्रतिशत माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, साक्षी दीक्षित 94.80 बाबू सिंह इटर कालेज छिवलहा रायबरेली रहे।

 

Check Also

मुरादाबाद: छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास

मुरादाबाद:  गांव के युवक की छेड़छाड़ और अश्लीलता से परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी करने …