बरेली। एक युवक ने अपने बड़े भाई की पत्नी को मामली विवाद होने पर उसे बुरी तरह पीटा, उसे बचाने आई मां और अपनी बहन को भी पीटा। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
थाना इज्जतनगर के फरीदापुर चौधरी निवासी शबान ने बताया कि उसके देवर राशिद अली के बच्चे ने आज मिट्टी खा ली, जिस पर वह अपनी मां पर नाराज होने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे ईंट-पत्थरों से मारना शुरू कर दिया। उसे बाल पकड़ कर घसीटने लगा।
इस दौरान जब उसकी सांस और ननद बचाने आई तो उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां और बहन को भी मारने पीटने लगा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website