दो सगे भाइयों ने अपनी पत्नियों को घर से निकाला

आगरा। आगरा में थाना ताजगंज क्षेत्र में दो सगे भाइयों ने अपनी पत्नियों को घर से निकाल दिया। दिसंबर 2023 से दोनों विवाहिता अपने मायके में ही रह ही हैं। विवाहिताओं ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दोनों को परामर्श केंद्र भेज दिया है और दोनों दंपतियों की काउंसिलिंग की जा रही है।

बता दें, विवादिता दोनों सगी बहनें हैं। थाना अछनेरा क्षेत्र की रहने वाली दोनों बहनों की शादी थाना ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों से हुई थी, लेकिन दहेज को लेकर दोनों भाई अपनी पत्नियों से मारपीट, लड़ाई झगड़ा करते थे। दोनों भाई कार की मांग करते थे, जिस वजह से दोनों भाइयों ने अपनी पत्नियों को घर से निकाल दिया।

 

Check Also

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान समर्थक …