अमित शाह आज छिंदवाड़ा में करेंगे रोड शो

छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाह शाम लगभग साढ़े पांच बजे छिंदवाडा के फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद रहेंगे। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र लंबे समय से कांग्रेस के कब्जे में हैं। फिलहाल यहां से कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं और पार्टी ने इस बार भी उन्हें ही चुनावी मैदान में उतारा है।

भाजपा इस बार इस सीट को अपने कब्जे में लाने के लिए जी-तोड़ कोशिश में जुटी है। भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू का मुकाबला नकुलनाथ से होगा। इस संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है। कल शाम यहां चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।

 

Check Also

मणिपुरः इम्फाल वेस्ट में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद

इम्फाल । मणिपुर में सुरक्षा बलों द्वारा पहाड़ी और घाटी जिलों के संवेदनशील इलाकों में …