प्रयागराज : सेवार्थ विद्यार्थी, प्रयाग महानगर द्वारा अंबेडकर जयंती के अवसर पर बस्ती की पाठशाला में शिक्षण सामग्री वितरण किया गया।
सेवार्थ विद्यार्थी, समाजसेवी संगठन के रूप में कार्य कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है मानव की सेवा करना एवम् अपने समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े यक्ति को शिक्षित करना। इस माध्यम से इस लक्ष्य के साथ बस्ती की पाठशाला चलती है जिससे विभिन्न छात्रों एवं छात्राओं जिनको शिक्षा नहीं मिल पाती है उनको शिक्षित करने का कार्य किया जाता है। साथ में एक संकलन अभियान चलाया जाता है, जिसमें हम कॉपियों में बचे हुए कुछ पन्ने को निकाल कर इकट्ठा करके, “वन पेन वन नोटबुक” डिस्ट्रीब्यूशन अभियान चलाते हैं। जिससे माध्यम से पठन-पाठन सामग्री से वंचित विद्यार्थियों शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई जाती हैं। जल्द ही पूरे देश में एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा, कि भारत का हर एक बच्चा शिक्षित होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर अंशु अग्रवाल मैम एवं डॉ मनीष श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष, अभाविप, प्रयाग महानगर साथ में सचिन पटेल, महानगर एसएफएस सयोंजक, उत्कर्ष मिश्रा, हिमांशु पाण्डेय, सैयद मोहम्मद आतिफ, रुद्रा सिंह, विनायक यादव एवं शुभांशु सिंह यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।