नॉर्दन एवं विष्णु भगवान की लगातार दूसरी जीत

“गोल” अन्डर 19 एवं अन्डर 14  फुटबॉल प्रतियोगिता
 प्रयागराज : नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के तत्वाधान में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के फुटबॉल मैदान पर आज “गोल” फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक वर्ग के दूसरे दिन  लीग मैच में नॉर्दन फुटबॉल अकादमी ने ऑफ साइड  एफ सी को 3-0 से हराया। विजेता टीम मध्यांतर तक 1-0 से आगे थी।
विजेता टीम की ओर से श्रेष्ठ मौर्य,  शादाब, आदर्श ने एक-एक किये। जबकि पराजित टीम की ओर से मो० अज़ान ने गोल किया। नॉर्दन फुटबॉल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष के अनुसार  प्लेयर ऑफ़ द मैच के विजेताओं श्रेष्ठ मौर्य एवं ऋषभ को पुरस्कृत भी किया।
दिन के दूसरे मैच मे विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा बॉयज ने बमरौली नार्थ कैंपस बॉयज को 9-1 से हराया। विजेता टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी। विजेता टीम की ओर से  कुंदन सिंह, कार्तिक ने तीन तीन जबकि ऋषभ ने दो, शिवम ने एक गोल किया।

Check Also

बांग्ला नव वर्ष व भीमराव अंबेडकर जयंती पर कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन

बांग्ला नव वर्ष सम्मानित हुई हस्तियां  बांग्ला नव वर्ष व भीमराव अंबेडकर जयंती पर कवि …