मौर्य के उम्मीदवार बनाये जाने पर सपाजनों ने दी बधाई
प्रयागराज : फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने अमर नाथ सिंह मौर्य को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी कार्यालय के अधिकृत पोर्टल पर जानकारी पाते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी श्री मौर्य सहित आपस में एक दूसरे को दिन भर बधाई दी।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार अमरनाथ सिंह मौर्य शहर के जयंतीपुर, प्रीतम नगर मोहल्ले के निवासी हैं तथा पूर्व में सहकारी बैंक इलाहाबाद एवं कौशाम्बी के दोबार निर्विरोध अध्यक्ष रहें हैं। 4 अगस्त 1969 को जन्मे अमरनाथ मौर्य ने बी ए एल एल बी तक शिक्षा ग्रहण की है।पेशे से व्यवसायी हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। शुरुआत जनता दल से हुई तो बसपा, भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे। विगत 14जनवरी को समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।2022के विधानसभा चुनाव में शहर पश्चिमी से समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किन्ही कारणों से इनका टिकट काट कर सुश्री ऋचा सिंह को प्रत्याशी बना दिया गया। लेकिन श्री मौर्य पूरी निष्ठा के साथ पार्टी में काम करते रहे। वर्तमान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं शहर पश्चिमी के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सपा के पूर्व संसद कुंवर रेवती रमण सिंह, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद,प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामलाल पाल, रामानंद भारतीय,एम एल सी डॉ मानसिंह यादव, विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, गीता शास्त्री, हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, पूर्व संसद धर्म राज पटेल,विधायक गण बासुदेव यादव, जोखूलाल यादव, अंसार अहमद, सत्यवीर मुन्ना, उज्जवल रमण सिंह,पंधारी यादव, कमल सिंह यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, नरेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, राजू पासी, मनोज पाण्डेय, सचिन श्रीवास्तव, रविन्द्र यादव, इसरार अंजुम, डॉ प्रेम चंद्र कुशवाहा, मुस्ताक काजमी, महबूब उस्मानी,दूधनाथ पटेल, शांति प्रकाश पटेल आदि ने बधाई दी है।