रामपुर : रंजिश के चलते दो लोगों ने महिला को रास्ते में रोककर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसको पीट दिया और उसके दांत भी तोड़ दिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बिलासपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शीरी मियां निवासी मुमताज जहां का कहना है कि वह अपने पति के साथ नानी के घर से वापस आ रही थी। रास्ते में छोटे और सलमान दोनों लोग मिल गए। उसके बाद दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर महिला को पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान महिला के दांत भी टूट गए। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए। आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। तहरीर केआधार पर पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है।
The Blat Hindi News & Information Website