बांदा: अधिवक्ता का शव देर शाम नाले में पड़ा पाया गया। लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर के जीआईसी मैदान से गुजरे नाले में कचेहरी रेलवे क्रासिंग निवासी अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह (58) का शव पड़ा पाया गया। लोगों की सूचना पर शहर कोतवाल व सिविल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद नाले से शव को बाहर निकाला गया।
परिजनों ने उसकी पहचान अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह के रूप में की है। वही परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम चार बजे तक उदय प्रताप सिंह अपने वृद्ध पिता अधिवक्ता रामराज सिंह गौतम के साथ जाते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद से उनका पता नहीं चल रहा था।
छोटे भाई रणजीत सिंह ने शिनाख्त करते हुए बताया कि वह शुक्रवार की शाम से लापता थे। शहर कोतवाल अनूप दुबे ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website