रायबरेली: अंबर में छाए बादलों ने सुबह कर दी बरसात,किसान परेशान

रायबरेली: शनिवार दिन से अंबर में छाए बादलों ने रविवार की सुबह बरसात कर दी, जिससे गेहूं के फसलों के साथ आम के फलों का भी नुकसान हुआ है। आसमान में बादलों की धुंध अभी भी बनी हुई है। इससे किसान परेशान हैं। उन्हे फसल की चिंता सताने लगी है। इस समय खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार है, किसान फसल की कटाई कर रहे है।

इसी बीच रविवार की सुबह अंबर से फसलों के लिए आफत की बरसात हो गई, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। तभी से किसानों की चिंता बढ़ी हुई थी। इन चिंताओं के बीच रविवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव हुआ और बरसात शुरू हो गई। जिससे खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है।

गनीमत रही कि अधिक बारिश नहीं हुई अन्यथा पूरी फसल चौपट हो जाती। किंतु इस बरसात से गेहूं की मड़ाई का काम रुक गया है। चिंता यहीं खत्म नहीं हुई है, क्योंकि आसमान में अभी भी बादल छाए हुए है। क्षेत्र के उन्नतशील किसान राम गोपाल सिंह चंदेल बताते हैं कि इस मामूली बरसात और मौसम में नमी के कारण आम के बौर और उसमें आ रहे फलों को नुकसान हो रहा है। फलों में कीड़े लग रहे हैं, जिससे बौर सुख रहे हैं।

ऐसे हालात में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जरूरी हो गया है । उधर क्षेत्र के गांव नजनपुर निवासी किसान होरीलाल पाल ने बताया कि किसान इस समय गेहूं की फसल काट रहा है । काफी फसल कटकर खेत में सुख रही थी। किसान इसकी थ्रेसिंग की तैयारी कर रहा था, ऐसे में बरसात ने पूरी फसल को गीला कर दिया है । अब यदि अधिक बरसात हुई तो पूरी फसल बर्बाद हो जायेगी।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …