पिपरिया (नर्मदापुरम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी सुबह लगभग साढ़े 10 बजे राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज विमानतल पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से पिपरिया जाएंगे। लगभग पौने 12 बजे वे पिपरिया में सभा को संबोधित करेंगे। अपने प्रवास के दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे भोपाल के राजा भोज विमानतल से विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे। मोदी के एकदिवसीय प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। पिपरिया होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है।
The Blat Hindi News & Information Website