देवरिया: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार डॉग अटैक की घटनाएं सामने आ रही हैं। इनका शिकार ज्यादातर मासूम बच्चे बन रहे हैं। ताजा घटना देवरिया जिले से है। जहां आवारा कुत्तों ने एक चार साल की मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला है। पुलिस मासूम बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रेड्डी ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी तिराहा पर आज एक चार वर्षीय मासूम बच्ची का शव सड़क के किनारे मिला है। बताया जाता है कि आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर नोच-नोच कर मार डाला। उन्होंने बताया कि बच्ची पर आवारा कुत्तों का हमला शुक्रवार की रात में हुआ है कि आज सुबह हुआ है, यह पोस्टमार्टम के रिपोर्ट बाद ही कहा जा सकता है। पुलिस ने बच्ची की पहचान का खुलासा करने से इंकार कर दिया। इस घटना के बाद आसपास के लोग अपने बच्चों के बारे में फिक्रमंद हो गये हैं। घटना के बाद अब लोग अपने बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं।
नगर पालिका परिषद का दावा होता रहा है कि वह आवारा कुत्तों और छुट्टा पशुओं को पकड़ कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य करता है लेकिन देवरिया नगर पालिका परिषद का यह अभियान मात्र कागजों पर ही देखते को मिल रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website