जानिए इजरायल और ईरान में कौन ज्यादा पावरफुल?

Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव अब युद्ध के स्टेज पर पहुंच गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के मुताबिक, ईरान इजरायल पर हमले की तैयारी में है. अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों ही देशों के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है.

अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो मिडिल ईस्ट के लिए काफी खतरनाक स्थिति होगी. दरअसल, दोनों देशों के पास विशाल सैन्य शक्ति और खतरनाक हथियार हैं. अगर युद्ध में इन हथियारों का इस्तेमाल होता है तो काफी बड़ा नुकसान आसपास के देशों को भी पहुंचेगा. आइए जानते हैं इज़रायल और ईरान की सैन्य शक्तियों को विस्तार से.

दोनों देशों के पास मजबूत सेना

आंकड़ों के आधार पर विभिन्न देशों की सैन्य क्षमताओं का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट GlobalFirePower.com की तुलना के अनुसार, इजरायल का पावर इंडेक्स 0.2596 है, जबकि ईरान का 0.2269 है. इजरायल की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी सैन्य ताकत के आधार पर वह 145 देशों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर है, जबकि ईरान 14वें स्थान पर है. इजरायल की आबादी कुल 9,043,900 है. यहां 170,000 सक्रिय सैनिक और 465,000 आरक्षित सैनिक हैं. दूसरी तरफ ईरान की आबादी 79,050,000 है. ईरान में 610,000 सक्रिय सैन्यकर्मी और 350,000 आरक्षित सैन्यकर्मी हैं.

इजरायल और ईरान में किसके पास जमीनी ताकत अधिक

बात अगर भूमि-सशस्त्र बल की करें तो इसमें ईरान दुश्मन इजरायल से बहुत आगे है. ईरान के पास कुल 1996 टैंकों का बेड़ा है, जबकि इजराइल की सेना के पास कुल 1370 टैंक हैं.

क्या      ईरान              इजरायल
टैंक     1996                    1370
आर्म्ड वीइकल्स 65765     43407
स्वचालित तोपखाना 580    650
टोड तोपखाना 2050             300
मोबाइल रॉकेट लॉन्चर775     150
इजरायल बनाम ईरान सेना: एयरफोर्स में कौन आगे

उन्नत तकनीक और प्रशिक्षण के साथ इजरायल की वायु सेना के पास आधुनिक लड़ाकू जेट सहित लगभग 612 विमान हैं। इस बीच, ईरान की वायु सेना में लगभग 551 विमान शामिल हैं, जिसमें पुराने मॉडल और घरेलू स्तर पर निर्मित विमानों का मिश्रण शामिल है.

Check Also

जीएमआर स्पोर्ट्स ने रग्बी प्रीमियर लीग लॉन्च करने के लिए किया रग्बी इंडिया के साथ करार

नई दिल्ली । भारत के खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी, जीएमआर स्पोर्ट्स ने, रग्बी प्रीमियर …