पीलीभीत: गौहनिया चौराहा के नौ अप्रैल को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

पीलीभीत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त में किसी भी तरह चूक न रहे, इसे लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एसपीजी के मुआयना करने के बाद जनसभा स्थल के समीप स्थित तीन पेट्रोल पंप को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

नौ अप्रैल को ड्रमंड कॉलेज के मैदान होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर जिले के अलावा बाहरी जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाली एसपीजी भी शहर में डेरा डाले हुए हैं। जो प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर रही हैं। सभास्थल के पास बने तीन पेट्रोल पंप को चिन्हित किया गया है। जिन्हें एसपीजी ने बंद कराने के निर्देश दिए हैं।

इस पर डीएसओ विकास कुमार की ओर से गौहनिया चौराहा पर बने दो एचपी के पेट्रोल और एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप को सभा के दिन बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल का स्टॉक भी निल रखा जाएगा

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …