नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (6 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लिया. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का इटालियन कल्चर (इतावली संस्कृति) भारत के मूल विचार को नहीं समझ पाने के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के जरिए आर्टिकल 370 को 371 बताने पर भी तंज कसा और कहा कि पार्टी की इस तरह की गलतियों की वजह से देश अब तक परेशान है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान में लोगों को संबोधित करते जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 के जरिए मिले विशेष दर्जे को हटाने का जिक्र किया. इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी की आलोचना की. राज्य के चुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, “वह (पीएम मोदी) यहां आए और कहा कि हमने (आर्टिकल) 371 हटा दिया. ठीक है, लेकिन उसकी यहां क्या प्रासंगिकता है. इस बारे में जाकर जम्मू-कश्मीर में बताइए.”
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग: अमित शाह
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के भाषण की वीडियो शेयर करते हुए अमित शाह ने ट्वीट किया, “ये सुनकर शर्म आती है कि कांग्रेस पार्टी पूछ रही है, कश्मीर से क्या वास्ता है? मैं कांग्रेस पार्टी को याद दिलाना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जम्मू-कश्मीर पर हर राज्य और नागरिक का अधिकार है, ठीक वैसे ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का भी भारत के बाकी के हिस्सों पर उसी तरह से अधिकार है.