बाराबंकी : प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेसी सरकारों में हुए भ्रष्टाचार के चलते दुनिया में भारत की छवि धूमिल हो गई थी,मगर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद विगत दस वर्षो में देश की साख नई ऊंचाइयों पर है।मोदी ने बेदाग और पारदर्शी सरकार चला कर करोड़ो देशवासियों के सम्मान की रक्षा की है।डिप्टी सीएम शुक्रवार को जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित भाजपा सोशल मीडिया वालेंटियर्स सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि मोदी ने देश में गरीब और अमीर के बीच की खाई को कम किया है।मोदी कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने गुंडे-माफियाओं की कमर तोड़ दी है।जबकि इसके पहले सपा सरकार में गुंडे माफिया खुलेआम असलहा लेकर आम जन की जमीनों पर कब्जा करते थे, यही गुंडे बहन बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ करते थे मगर योगी सरकार में गुंडों की जगह जेलों में है।कोरोना वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन बताने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव के लिए कहा कि उन्होंने भी चुपके से एक बड़े अस्पताल में ये वैक्सीन लगवा ली थी। उन्होंने चुटकी ली कि ये पब्लिक है सब जानती है।उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को गरीब की बेटी बताते हुए अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की।उन्होंने मोदी सरकार में लागू की गई तमाम गरीब कल्याण योजनाओं का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा। प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म से जुड़े वालेंटियर्स की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने कहा सोशल मीडिया सूचना क्रांति का दूसरा नाम है।राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यह चुनाव भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की नीव को मजबूत करेगा। भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने सभी का समर्थन एवम आशीर्वाद मांगा। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,दिनेश रावत,एमएलसी अंगद सिंह,राहुल राज रस्तोगी, बैजनाथ रावत,अमरीश रावत, रामकुमारी मौर्य,सुधीर कुमार सिंह,संतोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव,शशांक कुसुमेश, आयुष बाजपेई,संदीप गुप्ता,विजय आनंद बाजपेई,गुरु शरण लोधी मौजूद रहे।
Check Also
जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …