मानक ताख पर, रास्ते पर प्लास्टर

बाराबंकी : नगर पालिका परिषद के गुलरिया गार्दा वार्ड में निर्माण के मानको को ताख पर रखते हुए निर्माण कार्य किए जाने से आमजन में आक्रोश व्याप्त है। शहर में मुख्य मंदिर बड़ी देवी जाने के रास्ते पर गुणवत्ता विहीन निर्माण सभी मानको को ताख पर रख किये जाने की अधिशाषी अधिकारी को शिकायत मिलने के बाद जाँच शुरू कर दी गई है। नगर पालिका परिषद नवाबगंज का गुलरियागार्दा वार्ड प्राचीन मंदिरो की स्थली है। यहां प्राचीन चित्रगुप्त मंदिर, बड़ा ठाकुरद्वारा, छोटा ठाकुरद्वारा और बड़ी देवी मंदिर सहित अनेक प्राचीन मंदिर है। डेढ़ दशक बाद यहां के उबड़ खाबड़ रास्तो का निर्माण शुरू हुआ। क्योकि देश दशक पूर्व बड़ी देवी मंदिर से चित्रगुप्त मंदिर के आसपास के क्षेत्र में आरसीसी सड़क बनी थी। कई लोगो ने रास्ते में समर सेबल लगवाया तो कुछ लोगो ने अपनी पाइप लाइन दुरुस्त करवाने के लिए इसको खोदे जाने से क्षतिग्रस्त होती गई। आखिरकार निर्माण शुरू हुआ तो ठेकेदार ने मानको को ताख पर रख दिया। आधा निर्माण ठीक ठाक करनर के बाद आशीष निगम के मोड़ से पूर्व उप चेयरमैन रहे झून्नी बाबू के समीर निगम के मकान तक बिना गिट्टी डाले ही मसाला भर कर इतश्री करने से लोगो में आक्रोश व्यापत है। शिकायत अधिशाषी अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने ए ई जियालाल को जाँच के आदेश दे दिए। लेकिन इस बीच करीब 12 मीटर मार्ग को तेजी ने निपटाते हुए ठेकेदार जा चुका था। यहां के लोग कार्यवाही की आस लगा रहे हैं।

Check Also

बिजनौर :परिवार के सामने जिंदा जल गया युवक

बिजनौर। बिजनौर जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार तड़के चावल से भरा एक …