छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लड़कियों ने बीच सड़क पर कोहराम मचा दिया. यहां दो लड़कियों के गुट के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. लड़कियों में पहले मारपीट हुई और फिर मामला इतना बिगड़ा कि एक दूसरे के बाल तक उखाड़ लिए. इस घटना के समय लोग दर्शक की तरह नजर आए तो और किसी ने भी मदद नहीं की और ना ही पुलिस को सूचना दी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये घटना बिलासपुर के रिवर व्यू का है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि लड़कियों के दो ग्रुप्स के बीच जमकर मारपीट हो रही है. लड़ाई के दौरान लड़कियां एक दूसरे के बाल खींचती नजर आईं. यहां तक कि बाल उखड़कर जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. एक युवक ने लड़ाई रोकने की कोशिश कि लेकिन वह भी नाकाम रहा. हालांकि ये लड़ाई क्यों हुई है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इस वीडियो को सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर @chikki_jha ने शेयर किया है. इसके अलावा भी कई इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. कई इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.