जानें,कैसा रहेगा आज का मौसम…

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिन के समय चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. कई राज्यों में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्रों और असम एवं मेघालय में तेज हवाओं के साफ तूफानी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्रों और असम एवं मेघालय में तेज हवाओं के साफ तूफानी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान है.

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान हवा भी काफी तेज चलने वाली है. अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, केरल में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.

Check Also

एनडीआरएफ उप-महानिरीक्षक ने किया प्रथम वाहिनी आपदा मोचन बल का दौरा

गुवाहाटी । राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बी.बी. वैद ने प्रथम …