चोरों ने पंचायत घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान किया चोरी

विजय नगला: चोरों ने पंचायत घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बुधवार की रात चोरों ने गांव मई रजऊ के पंचायत घर से हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली। ग्राम प्रधान ने तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मई रजऊ की ग्राम प्रधान गिरजादेवी ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे वह पंचायत घर पहुंचीं थीं। पंचायत घर का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो कमरे के ताले भी टूटे मिले और दरवाजे खुले थे। कमरों से कंप्यूटर, इंवर्टर, सोलर पैनल आदि सामान गायब था। तो उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव मनोज राज को फोन करके जानकारी दी। डायल 112 पुलिस को सूचना देकर बुलाया। प्रधान और सचिव ने तहरीर देकर खुलासे की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने में चोरों ने तीन गांवों के पंचायत घरों से चोरी की है। पुलिस किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि पंचायत घर से पूरा सिस्टम चोरी कर लिया गया। तहरीर दी गई है। आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …