बरेली: दो युवकों ने एक महिला से एटीएम से रुपये निकालने में मदद करने के बहाने उसका एटीएम बदल लिया और खाते से 2500 रुपये निकाल लिए। महिला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना भोजीपुरा के गांव डहिया निवासी नसरीन पत्नी अली शेर ने बताया 31 मार्च को अपने पति के साथ भोजीपुरा रेलवे जंक्शन के पास एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने गई थी।
इस दौरान एटीएम के अन्दर दो अज्ञात लड़के आए जिन्होंने उससे बोला हम तुम्हारे पैसे निकालने में मदद करते हैं और धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया। वहीं उसके बैंक खाते से 2500 रुपये निकालकर चले गये। जब मोबाइल पर 2500 रूपये निकलने का मैसेज प्राप्त हुआ तब एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी कर उन लोगों ने पैसे निकाल लिए। इस मामले में नसरीन की तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
The Blat Hindi News & Information Website