जालंधर ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है पंजाब का एविएशन सेक्टर : जयवीर शेरगिल

जालंधर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब का एविएशन सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह शब्द भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आज यहां दिल्ली एनसीआर हिंडन से आदमपुर के लिए शुरू हुई पहली उड़ान से आदमपुर पहुंचने के बाद कहे। इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, शेरगिल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर हिंडन से आदमपुर के लिए उड़ान शुरू होने के साथ आज का दिन ऐतिहासिक बनने साथ-साथ पंजाब के निवासियों और खासकर दोआबा-जालंधर व हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा से लगे क्षेत्रों के लिए बेहद खुशी का मौका है।
शेरगिल ने कहा कि केंद्र सरकार से लंबे समय से इस उड़ान को शुरू करने की मांग की जा रही थी। भाजपा प्रवक्ता ने खुलासा किया कि आदमपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल 150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है और यहां से हवाई यातायात बहुत अच्छा होगा।
शेरगिल ने कहा कि लोगों की पुरजोर मांग को देखते हुए, उन्होंने भी इस फ्लाइट को शुरू करवाने के लिए पहल की थी और दो-तीन बार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जे.एम सिंधिया से भी मुलाकात की थी एवं उन्हें इस संबंध में ज्ञापन भी दिया था। उन्होंने कहा कि आज इस फ्लाइट का शुरू होना एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा, जो पंजाब के एविएशन सेक्टर के विकास में एक लंबा रास्ता तय करेगा। इस दौरान उन्होंने मांग पर विचार करने और इसे शीघ्र संभव बनाने के लिए सिंधिया का धन्यवाद किया।
शेरगिल ने यह भी कहा कि इस फ्लाइट के शुरू होने से न केवल आदमपुर से दिल्ली जाने की सुविधा मिलेगी, बल्कि आदमपुर से नांदेड़ साहिब, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर के बीच भी सम्पर्क स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इससे व्यापारी, पर्यटन क्षेत्र और श्रद्धालुओं, जो धार्मिक स्थलों पर जाकर अपनी श्रद्धा अर्पित करना चाहते हैं, के लिए बेहद मददगार होगा। गौरतलब है कि 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरपोर्ट समेत 12 नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन किया था।

Check Also

भारत-तालिबान संबंधों में नया मोड़: मुत्ताकी की यात्रा से खुले कूटनीतिक द्वार

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री और तालिबान प्रशासन के वरिष्ठ नेता आमिर खान मुत्ताकी इन दिनों …