यूपी में पड़ोसियों ने पीट- पीट कर की युवक की हत्या, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में यादव समुदाय के एक युवक की कथित तौर पर ठाकुर समुदाय के पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। प्रयागराज के कौंधियारा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने 26 जुलाई को अपने फेसबुक स्टेटस के तौर पर एक वीडियो डाला था। अतिरिक्त एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने कहा कि वीडियो में आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणियां थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के खुली बाड़ी गांव की है। गांव में यादव और ठाकुर आबादी का संतुलन है। स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि गांव में जातिगत हिंसा का कोई इतिहास नहीं है और यह एक बार की घटना हो सकती है। पीड़ित परिवार ने 28 जुलाई को उसके शव के साथ एक प्रदर्शन भी किया था, जिसमें आर्थिक मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई थी।

वही अस्पताल में दम तोड़ने वाले मृतक की पहचान 22 वर्षीय सोनू यादव के रूप में हुई है। कथित तौर पर उसे लाठियों से पीटने वाले चार लोगों – शिशु पाल सिंह, उनके बेटे प्रीतम सिंह और पियम सिंह और उनके रिश्तेदार श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …