अंबेडकरनगर: अकबरपुर स्थित मिझौड़ा चीनी मिल में किसानों के गन्ने की आवक को देखते हुए शनिवार को सुबह आठ बजे से चीनी मिल गेट को फ्री कर दिया गया है। जिससे किसान बिना पर्ची के चीनी मिल में गन्ने की बिक्री कर सकेंगे। मिझौड़ा चीनी मिल में अब तक कुल करीब 90 लाख 40 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई हैं। ऐसे में 114 लाख कुंतल गन्ने की पेराई के लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद नहीं है।
बता दें कि अकबरपुर स्थित मिझौड़ा चीनी मिल में पेराई सत्र अंतिम दौर में है।
गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना लेकर किसानों की आवक कम होने के चलते मिल प्रशासन ने 30 मार्च से चीनी मिल गेट को फ्री करने का निर्णय लिया है। चीनी मिल प्रशासन के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे से चीनी मिल गेट को फ्री कर दिया है। चीनी मिल में गन्ने की तौल तब तक की जाएगी जब तक किसानों का गन्ना शत-प्रतिशत विक्री नहीं हो जाएगा। सहायक गन्ना महाप्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि अब तक 90 लाख 40 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की गई है। चीनी मिल को 114 लाख कुंतल पेराई का लक्ष्य मिला है। जनपद में 48 हजार किसानों ने लगभग 25 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में गन्ने की बोआई किया है। बीते 17 नवंबर से पेराई सत्र प्रारंभ हुआ था। अब जबकि पेराई सत्र समाप्त होने को है तो ऐसे में लक्ष्य को पूरा करना संभव नहीं दिख रहा है।
सहायक गन्ना महाप्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि चीनी मिल में गन्ना बिक्री करने वाले किसानों का भुगतान समय से किया जा रहा है। चीनी मिल प्रशासन ने 20 मार्च तक गन्ने की बिक्री करने वाले किसानों का 316 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। वहीं शेष भुगतान के लिए जरूरी प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।