इंदौर : एलआईजी चौराहे पर बुधवार शाम तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। हादसे के चलते दो अन्य कारें भी आपस में टकरा गई। घायलों को डीएनए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है, उसका नाम एजाज पिता आशिक खान उम्र 28 ाल निवासी मालवीय नगर है। एजाज बाइक से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली कार के ड्रायवर के बारे में जानकारी मिली है कि वो किसी निजी अस्पताल के अधिकारी का ड्रायवर है। एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य ने बताया कि एलआईजी चौराहे पर सिग्नल ग्रीन होने पर निकल रही एक कार ने बाइक सवार युवक सहित तीन लोगों को उड़ा दिया। बताया जाता है सिग्नल खुलने पर बाइक सवार अचानक रॉन्ग साइड से निकला। तभी कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। यहां कार में दो अन्य लोगों को भी टक्कर लगने की बात सामने आ रही है, जिनका डीएनए अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। सड़क पर काफी दूर तक बाइक के टुकड़ा और खून पड़ा था। पुलिस के मुताबिक अभी घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं। सभी की जानाकरी जुटाई जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website