छत्तीसगढ़ : मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, 31 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने 31 मार्च से 1 अप्रैल तक यलो अलर्ट जारी कर दिया किया हैं। इसके साथ ही प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ ही भारी बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग के लगाए गए अनुमान के मुताबिक आने वाले महीने में तापमान में वृद्धि होने के साथ ही भीषण गर्मी पड़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 31 मार्च से प्रदेश के इन जिलों में यालों अलर्ट जारी किए हैं, जिनमें राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली, कबीरधाम, गोरेला पेंड्रा मरवाड़ी,बिलासपुर साथ ही कोरबा, सुरजपुर और कोरिया जिला इसमें शामिल है। इसके अलावा इन जिलों में 1 अप्रैल से मौसम के बदलाव के कारण गरज, चमक के साथ ही हल्की बारिश होगी जिसमें सरगुजा, कोरिया, रायगढ़ साथ ही कोरबा, जशपुर हुए जांजगीर चांपा, रायगढ़ के अलावा जांजगीर चांपा के कुछ स्थानों में भी बारिश बारिश होने के आसार हैं।

Check Also

अब ‘ऑनलाईन ट्रैकिंग एप’ के माध्यम से हाेगी पाठ्य पुस्तकों के वितरण कार्य की निगरानी , निर्देश जारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगामी शिक्षा सत्र में राज्य के समस्त विद्यार्थियों …