नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी सातवीं लिस्ट जा कर दी है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की चार और तमिलनाड्डू की एक सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
सातवीं सूची में छत्तीसगढ़ की सुरुजा सीट से शशि सिंह हैं तो रायगढ़ से मेनका देवी सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा, बिलासपुर से देवेन्द्र सिंह यादव तो कंकेर से बिरेश ठाकुर को चुनाव का टिकट दिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु की माईलदूतहुरानी लोकसभा सीट से एडवोकेट आर. सुधा को टिकट दिया गया है।