सांप काटने से एक युवक की मौत

ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सांप काटने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह सांप को गले में लपेट कर उससे खेल रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मोहम्मद शेख ने मुंब्रा के संजय नगर इलाके से एक सांप पकड़ा और उसे गले में लपेट कर बाजार में घूमने लगा। वह सांप के साथ खेल रहा था, तभी सांप ने उसे तीन बार काट लिया। उन्होंने बताया कि युवक के दोस्तों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया, लेकिन उसे रोका नहीं और बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। बाद में युवक ने बेचैनी होने की शिकायत की जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ठाणे के एक सरकारी अस्पताल भेज दिया है।

Check Also

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …