कानपुर, ब्यूरो। बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिहुरा गांव में सोमवार को हाईटेंशन बिजली के तार से दो पक्षियों के टकराने से तीन झोपड़ी दो ट्रैक्टर सहित कई मवेशी झुलस गए। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर पानी डाल कर आग पर काबू पाया।
सोमवार को कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिहुरा गांव में 11 हजार हाईटेंशन लाइन से दो कौओं के टकराने से वो जलने लगे जिसके कारण पास में बनी झोपड़ी में उनके अवशेष गिरने लगे जिससे झोपड़ी में आग लग गई वहीं आग की चपेट में वहां पर बने तीन झोपड़ियों सहित दो ट्रैक्टरों को भी आग ने चपेट में ले लिया। जो धू -धू कर जलने लगे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आगजनी का शिकार हुए दया शंकर वर्मा का आरोप हैं कि पुलिस को सूचना करने के बावजूद कोई नहीं आया। वहीं इस घटना से साफ इंकार करना गलत होगा की बिजली विभाग कितनी बड़ी लापरवाही बरत रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website