कानपुर में पुलिस ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शहर को चार जोन में बांटा

कानपुर,ब्यूरो। कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं पुलिस ने संवेदन शील स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हैं। कानपुर पुलिस ने होलिका दहन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शहर के चारों जोन को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य श्रेणी में विभाजित किया है।

पुलिस ने इस प्रकार शहर को बांटा 

पूर्वी जोन में 20अति-संवेदनशील 62 संवेदनशील 660 सामान्य होलिकाओं की संख्या है जिस हेतु 14 निरीक्षक 293 उ0नि0 376 हेड कान्स्टेबल/कांस्टेबल, 31 महिला कांस्टेबल, 3 QRT, 114 होमगार्ड व 02 प्लाटून पीएसी तैनात किये गये हैं।

पश्चिम जोन में 70 अति-संवेदनशील 162 संवेदनशील 815 सामान्य होलिकाओं की संख्या है जिस हेतु 14 निरीक्षक, 251 उ0नि0, 328 हेड कान्स्टेबल/कांस्टेबल, 09 महिला कांस्टेबल, 4 QRT, 40 होमगार्ड व 02 प्लाटून पीएसी तैनात किये गये हैं।

दक्षिण जोन में 10 अति-संवेदनशील 55 संवेदनशील 1149 सामान्य होलिकाओं की संख्या है जिस हेतु 17 निरीक्षक, 355 उ0नि0, 324 हेड कान्स्टेबल/कांस्टेबल, 23 महिला कांस्टेबल, 17 QRT, 80 होमगार्ड व 02 प्लाटून पीएसी तैनात किये गये हैं।

सेन्ट्रल जोन में 44 अति-संवेदनशील 72 संवेदनशील 462 सामान्य होलिकाओं की संख्या है जिस हेतु 22 निरीक्षक, 110 उ0नि0, 120 हेड कान्स्टेबल/कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, 6 QRT, 75 होमगार्ड व 02 कम्पनी व 02 प्लाटून पीएसी तैनात किये गये हैं।

 

उपरोक्त पुलिस बल के अतिरिक्त 02 कम्पनी सीपीएमएफ, फायर टेन्डर एवं घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है। रिजर्व में पुलिस लाइन में QRT टीम को रखा गया है।

 

सुचारू यातायात व्यवस्था व ब्रीथ एनालाइजर चेकिंग हेतु 03 यातायात निरीक्षक, 55 यातायात उ0नि0, 122 हेड कांस्टेबल/ कांस्टेबल टैफिक पुलिस, 10 महिला कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस व 22 होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस।

Check Also

भारत और बांग्लादेश ने मनाया विजय दिवस, 1971 के युद्ध के वीरों को दी गई श्रद्धांजलि

कोलकाता । भारत और बांग्लादेश ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 53वीं वर्षगांठ पर विजय …