कानपुर, ब्यूरो। रंगों के त्यौहार के साथ शहर में खुशियों की लहर दिखी ही साथ में नशेबाजों का भी आतंक दिखने लगा जनपद में देर रात ऐसी ही घटना देखने को मिलीं जहां एक बड़ी अप्रिय घटना होते-होते टल गई।
कानपुर जनपद के गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा 8 सी ब्लाक के पास एक ऑटो चालाक नशे में धुत होकर जलती होलिका में जा घुसा जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालाक को आग से बचा लिया वहीं ऑटो धू – धू कर जलता रहा।
The Blat Hindi News & Information Website