हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध मादक पदार्थों को पकड़ने के लिए रोज छापे मार रही है। शनिवार-रविवार को पुलिस ने 15 पेटी देसी, अंग्रेजी, 305 पाउच कच्ची और 321 लीटर कच्ची शराब के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार किया। दो कार, एक बाइक को सीज किया है।
कोतवाली पुलिस लालकुआं ने नौ पेटी गुलाब मार्का शराब के साथ एक आरोपी और 123 पाउच व 28 पाउच कच्ची शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है। थाना चोरगलिया में चेकिंग के दौरान 241 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना बनभूलपुरा ने 48 अध्धे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कार को सीज कर दिया है। कालाढूंगी पुलिस ने एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया। इसके पास से 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की। बाइक को सीज कर दिया गया है। मल्लीताल में 51 पव्वे देशी, भवाली में 110 पव्वे, रामनगर में 100 पाउच कच्ची शराब और भीमताल में 51 पव्वे देशी शराब बरामद की