बरेली। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व 2010 बरेली दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा खान की शनिवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उनका उपचार शुरू कराया गया, फिलहाल मौलाना तौकीर रजा के स्वास्थ्य में सुधार है।
वहीं इसको लेकर इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के मीडिया इंचार्ज मुनीर इदरीसी ने बताया कि संगठन प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान हार्ट पेशेंट हैं। जिनके कुछ साल पहले हार्ट में रिंग पड़ चुका है। शनिवार रात अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तत्काल निजी अस्पताल के डॉक्टर को दिखाया गया। उपचार मिलने के बाद से मौलाना तौकीर रजा खान के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।
The Blat Hindi News & Information Website