आज से शुरू होगी देहरादून-पंतनगर-वाराणसी फ्लाइट… 

पंतनगर। छह मार्च को देहरादून-वाराणसी वाया पंतनगर हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया था, लेकिन तभी से यह हवाई सेवा बंद थी। तमाम कयासों के बाद अब यह हवाई सेवा आज (23 मार्च) से शुरू हो रही है। इस हवाई मार्ग पर एयर इंडिया की कंपनी एलायंस एयर अपने एटीआर-72 (72 सीटर) विमान का संचालन करेगी।

सप्ताह में तीन दिन (शनिवार, मंगलवार व बृहस्पतिवार) चलने वाली इस फ्लाइट के शुरू होने से पंतनगर-देहरादून के बीच दूरी जहां 45 मिनट, वहीं पंतनगर-वाराणसी के बीच दूरी डेढ़ घंटे में सिमट जाएगी। इस फ्लाइट में दोनों जगहों का न्यूनतम किराया मात्र 1999 रूपये निर्धारित किया गया है, जो फ्लेक्सी फेयर होने से घट या बढ़ भी सकता है। कंपनी ने शेड्यूल जारी कर इस फ्लाइट में टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

वर्तमान में इस फ्लाइट में देहरादून से पंतनगर और पंतनगर से वाराणसी के बीच प्रति यात्री किराया चार से पांच हजार रूपये के बीच प्रदर्शित हो रहा है। पंतनगर- वाराणसी के बीच पहली बार संचालित इस हवाई सेवा से नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा व कौसानी जैसे पर्यटक स्थलों को पंख लग जाएंगे। साथ ही वाराणसी से नैनीताल घूमने आने वालों और कुमाऊं के लोगों को धर्मनगरी वाराणसी जाने के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा पंतनगर में देश का पहला कृषि विवि और सिडकुल भी मौजूद है, जिन्हें इस हवाई सेवा का सीधा लाभ मिलेगा।

Check Also

उत्तराखंड: अल्मोड़ा जिले में जंगल की आग ने 30 गांवों के ग्रामीणों की उड़ा दी नींद

उत्तराखंड : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जंगल की आग ने 30 गांवों के ग्रामीणों …