Stock Market : हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए राहत भरा रहा है. आईटी स्टॉक्स में जोरदार बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. जिसमें बैंकिंग, ऑटो और फार्मा स्टॉक्स का बड़ा योगदान रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 190 अंकों के उछाल के साथ 72,832 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84 अंकों के उछाल के साथ 22,097 अंकों पर बंद हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
आज के ट्रेड में बाजार में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू 382.13 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 380 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में शेयर बाजार के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.13 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. बीएसई के डेटा के मुताबिक आज कुल 3906 स्टॉक्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2431 स्टॉक्स तेजी के साथ जबकि 1375 शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है. 100 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.