मयके में फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता की लाश
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरु की जांच-पड़ताल
पखवारे भर पहले हुई थी दुबौलिया क्षेत्र में हुई थी शादी
बस्ती। ससुराल से पहली बार मायके आई नवविवाहिता ने बुधवार की रात घर में ही फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। पखवारे भर पहले हुई थी शादी अभी उसके हाथों, पैरों में लगे मेंहदी के रंग भी नहीं छूटेपरिजनों ने फंदे पर लटकते शव को जमीन पर उतारा और उसे लेकर सीएसची कुदरहा पहुंचे। डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। नगर पंचायत के झारखंडेश्वर नाथ वार्ड की रहने वाली प्रियंका( 30) की शादी पखवारे भर पहले 6 मार्च 24 को दुबौलिया क्षेत्र में हुई थी। प्रियंका का पति दिल्ली में रह कर काम करता है। जानकारी के अनुसार उसके पति ने ही दिल्ली से ससुराल वालों को फोन किया और बताया की प्रियंका कोई जानलेवा कदम उठाने जा रही है। लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचते प्रियंका ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. फैज वारिस ने बताया की बुधवार की रात में लगभग 10:15 बजे प्रियंका के परिजन उसे लेकर अस्पताल आए तब तक उसकी मौत चुकी थी। इस बारे में जब चौकी प्रभारी गायघाट जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि जब परिजन लाश लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई। शव का पंचनामा करा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website