बाइक सवार दो भाइयों को डंपर ने कुचला, 1 की मौत…

सुलतानपुर:  प्रयागराज-अयोध्या बाईपास हाइवे पर प्यारेपट्टी मोड़ के पास गुरुवार की दोपहर बाद बाइक सवार दो भाइयों को डंपर ने कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गयी तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
दुर्घटना में बाइक चला रहे लंभुआ के अवासान लाल का पूरा निवासी राजीव यादव (24) पुत्र श्री नाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठा मौसी का बेटा विकास यादव (25) पुत्र राम सूरत यादव का हाथ पैर टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज मेडिकल कालेज सुलतानपुर में चल रहा है।

दुर्घटना के बाद एक युवक का शव डंपर के टायर के बीच मे फंस गया और चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना के बाद मौके पर लोग जमा हो गये और आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर आवागमन बाधित कर दिया। जानकारी के बाद पहंुची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकालकर वाहन को हटवाया गया और आवागमन बहाल किया गया।

देहात कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिह ने बताया कि वाहन को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर चालक व वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …