इंदौर : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में पिछले दिनों कई एजेंसियों ने सड़कों की हालत बदतर कर दी थी और जगह-जगह लाइनों के लिए खोदी गई सड़कों का खामियाजा वाहन चालक भुगत रहे थे। अब स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने एजेंसियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन स्थानों पर काम पूरे हो गए हैं, वहां सुधार कार्य शुरु किए जाएं। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में डे्रनेज की नई लाइनें बिछाने के साथ-साथ नर्मदा की वर्षों पुराने लाइन बदलने का काम शुरू किया गया था, इसके लिए चार फर्मों की अलग-अलग ठेके दिए गए थे। करीब नौ करोड़ से अधिक की राशि के कार्यों के टेंडर दिए गए हैं और इनमें से अधिकांश जगह काम पूरे कर लिए गए हैं, लेकिन वहां सुधार कार्य शुरु नहीं कराए गए थे। अब आने वाले दिनों में रंगपंचमी पर निकलने वाली गेरों के चलते कई सड़कें खुदी होने के चलते स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने निर्माण एजेंसियों के अफसरों को बुलाकर उनसे सुधार कार्य जल्द से जल्द पूरे करने को कहा है। अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के मुताबिक इसी सप्ताह में सुधार कार्य पूरे करने को कहा गया है। लोहारपट्टी, खजूरी बाजार, मच्छी बाजार, कबूतरखाना, गौतमपुरा, पंढरीनाथ, आड़ा बाजार, मल्हारगंज के कई इलाकों के साथ-साथ मध्य क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लगाने बिछाने का काम पूरे हो चुके हैं।
Check Also
साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक
नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …